आरजेएस भर्ती में लड़कियां आगे, अंजलि टॉपर

राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (आरजेएस)- सिविल जज कैडर-2021 की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। कुल 120 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। टॉप 10 में से 8 स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर वर्ग की अंजलि जानू ने 214 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। सेकेंड टॉपर जनरल कैटेगरी की देशना गोलेछा रही है, जिन्होंने 206.5 नम्बर प्राप्त किए हैं। तीसरे टॉपर ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के महावीर सैनी रहे हैं, इनके 202.5 अंक आए हैं।

हाईकोर्ट प्रशासन ने 20 से 27 अगस्त 2022 तक इंटरव्यू लेने के बाद मंगलवार को अंतिम परिणाम जारी किया है। आरजेएस परीक्षा में कुल 120 पदों में से 71 पर लड़कियों का चयन हुआ है। 49 पदों पर पुरुष कैंडिडेट का चयन हुआ। 22 जुलाई 2021 को इस परीक्षा की विज्ञप्ति जारी हुई थी। इसमें 2020 के 89 पद और 2021 की 31 पद शामिल थे।

जनरल कैटेगरी में 52 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। एससी कैटेगरी में 18, एसटी कैटेगरी में 13, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 11, ओबीसी/एमबीसी-एनसीएल कैटेगरी में 24, एमबीसी कैटेगरी में 2 कैंडिडेट का चयन हुआ। हाईकोर्ट ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। जनरल में 179.5, जनरल विडो- 164.5, जनरल डाइवोर्सी- 159, SC- 149, एसटी 147.5, ईडब्ल्यूएस – 167.5, ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर- 163.5, एमबीसी-नॉन क्रीमी लेयर- 141 कट ऑफ मार्क्स रहे हैं। हाईकोर्ट जोधपुर प्रशासन की ओर से पास हुए कैंडिडेट्स के सीरियल नम्बर, रोल नम्बर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, अलग-अलग विषयवार अंक और कुल अंक जारी कर दिए हैं। 361 कैंडिडेट्स के अंक जारी किए गए हैं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.