Uncategorised

पश्चिम रेल का दो विशेष गाड़ियोंका प्रस्ताव

09051 मुम्बई सेंट्रल डोन्डाईचे त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 23 दिसम्बर 2022 से 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेंगी और वापसी में 09052 डोन्डाईचे मुम्बई सेंट्रल त्रिसाप्ताहिक विशेष  दिनांक 24 दिसम्बर 2022 से 01 अप्रैल 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेंगी।

09053/54 डोन्डाईचे उधना डोन्डाईचे त्रिसाप्ताहिक विशेष  दिनांक 24 दिसम्बर 2022 से 01 अप्रैल 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेंगी।

चूँकि उपरोक्त परिपत्रक में दोनोंही गाड़ियाँ प्रस्तावित कहीं जा रही है अतः परिचालन में समय बदलाव या तिथि में बदल सम्भव है।

गाड़ियोंकी संरचना : 01 वातानुकूल टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 06 स्लीपर, 03 द्वितीय अनारक्षित एवं 02 एसएलआर कुल 14 कोच रहेंगे।

Leave a comment