Uncategorised

नई गाड़ियाँ : जसीडीह पुणे, जसीडीह वास्को का उद्धाटन और अहमदाबाद बरौनी का सप्ताह में दिन आसनसोल तक विस्तार

पुणे जसीडीह पुणे साप्ताहिक गाड़ी जिसकी घोषणा मार्च 2021 में हो चुकी है, हकीकत की पटरियों पर दौड़ना 27 सितम्बर से शुरू कर देगी। रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव, इसे गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे इनकी जसीडीह स्टेशन पर उपस्थिति में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन करेंगे। नियमित गाड़ी की समयसारणी भी जल्द ही उपलब्ध होंगी।

जसीडीह – पुणे गाड़ी का शुभारंभ दिनांक 27 सितम्बर से
पूर्व प्रकाशित संक्षिप्त समयसारणी

जसीडीह वास्को जसीडीह साप्ताहिक गाड़ी जिसकी घोषणा भी मार्च 2021 में हो चुकी है। यह गाड़ी दिनांक 28 सितम्बर से चलना शुरू करने वाली है। नियमित गाड़ी की समयसारणी भी जल्द ही उपलब्ध होंगी। फिलहाल 28 तारीख की उद्धाटन विशेष की समयसारणी लीजिए।

यह उद्धाटन विशेष गाड़ी की समयसारणी है।
यह परिपत्रक मार्च 2021 में जारी किया गया था।

09483/84 अहमदाबाद बरौनी अहमदाबाद प्रतिदिन विशेष गाड़ी का सप्ताह में एक दिन आसनसोल के लिए विस्तार करने के लिए रेल प्रशासन की सहमती मिल गयी है। हालांकि विस्तार के बाद इस साप्ताहिक गाड़ी के क्रमांक में बदलाव होना निश्चित है साथ ही किस दिन से होगी इसका भी परिपत्रक का इंतजार है।

Leave a comment