Uncategorised

लीजिए, एक और रेल रोड के सर्वे की घोषणा

निम्नलिखित पत्र, रेलवे बोर्ड से महाव्यवस्थापक मध्य रेल और पूर्वतटीय रेलवे के नामे आया है। पत्र में पूर्वतटीय रेलवे के बोलनगीर से नौपाडा पाटनागढ़ होकर 100 किलोमीटर के नए रेल मार्ग के सर्वे की बात की गई है और मध्य रेलवे में जालना से जलगाँव 174 किलोमीटर के भी सर्वे की बात लिखी है।

औरंगाबाद – भुसावल, औरंगाबाद – खामगांव अब जालना – जलगाँव कहते है न, ‘दिल बहलाने के लिए, खयाल अच्छा है ग़ालिब‘ चलिए हम तो आम खाने के शौकीन है, पेड़ काहे गिनेंगे? अच्छा है, जालना – जलगाँव भी महत्वपूर्ण जोड़ मार्ग रहेगा रेलवे का।

😄

Leave a comment