मतदान केंद्रों पर बुनियादी जरूरतों को ठीक कराएं सचिव


समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर हर बुनियादी जरूरतों सहित ग्राम पंचायतों में गर्मी के दिनों में पेयजल को लेकर बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने सभी सचिवों को सतर्क रहकर तत्काल सुविधाएं मुहैया कराने के सख्त निर्देश जारी किया। अब तक कई मतदान केंद्रों के भ्रमण के बाद संतुष्टि न मिल पाने से तीखे तेवर में दिखे।
ग्राम सचिवों को निर्देश जारी कर पेयजल की किल्लत को देखते हुए हैंडपंपो को दुरूस्त कराने का भी निर्देश दिया गया।
बीडीओ हरहुआ ने अवगत कराया कि इस समय भीषण गर्मी ,तपिस व लू का असर है। वहीं जलस्रोत तालाब भी सुख रहे हैं पेयजल की घोर किल्लत होने की आशंका जताई। ग्राम सचिवों को विकास खंड में स्थापित खराब पड़े हैंडपंपो को अतिशीघ्र ठीक कराएं। रिबोर का कार्य द्वितीयक स्तर पर कराने का निर्देश दिया। तालाब जिसमें जलभराव की व्यवस्था हो सके उन तालाबों में जलभराव कराने को भी कहा। यदि किसी सचिव के सामने कोई समस्या आये तो तत्काल प्रभाव से सम्पर्क करेंगे। किसी भी तरह की बहानेबाजी पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।