मध्य प्रदेश

नदी न्यास अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा पहुंचे दंदरौआधाम

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> नदी न्यास अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा मंगलवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचकर उन्होंने डॉ. हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज से मुलाकात कर चर्चा में मंहत श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि  भारतीय संस्कृति का ह्रास हो रहा है  जिससे संस्कृत विद्यालय के अध्यापकों को उचित वेतन नहीं मिल रहा है जिस कारण से अध्यापक को अध्ययन पर ज्यादा घ्यान न देते हुए पंडिताई की ओर ज्यादा घ्यान देने लगे हैं आजकल के युवा वर्ग भी योगा करना, प्राणायाम करना भूलते जा रहे हैं और  पंचायतों में गौशाला बनाने की व्यवस्था के साथ-साथ गाय के गोबर से गोबर गैस बनाने का भी कार्य होना चाहिए जिससे गाय का महत्व भी समझ आऐ गायों की चारे की समस्या है  आज कल खेतों में आधुनिक तकनीक से  फसल काटी जाती है  जिससे गायों की चारे की समस्या भी आती है इन सब समस्याओं को आप मुख्यमंत्री जी अवगत कराना जिस पर कम्प्यूटर बाबा ने कहा  कि मैं मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर इन समस्याओं लिए भी मीटिंग रखूँगा।। मंदिर परिसर में इस मौके पर वालीबाबा, एसडीएम मेहगांव  गणेश जायसवाल, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी,जितेन्द्र सिंह तोमर, विनोद छावई, श्याम शर्मा , नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा, बहादुर सिंह  सहित अनेक श्रद्धालु  मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com