मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

नगरपालिका के सभी कर्मचारियों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिले में कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी जो जिले को इस महामारी से अब तक बचाये हुए है। ये कोरोनावीर परिवार के साथ न रहकर सुबह-शाम और रात को शहर की सडक़ों पर छिडक़ाव, फॉगिंग, तथा सफाई करते हुए समय बिता रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के इस हौंसला अफजाई को देखते हुए गोहद नगरपालिका सीएमओ रिहान अली ने सभी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. आलोक शर्मा गोहद के निर्देशन में उनकी टीम ने बारी बारी प्रत्येक कर्मचारी का चैकअप किया।

  परीक्षण के दौरान नगरपालिका सीएमओ रिहान अली ने बताया कि

प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे शहरों में कोरोना महामारी तेजी से फैली है। इसमें सबसे ज्यादा कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोनावीर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं। प्रदेश और अपने जिले को सुरक्षित रखना है तो सबसे पहले जो योद्धओं को सुरक्षित रखना होगा जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। जब तक देश में कोरोनावीर सुरक्षित हैं तब तक देश की जनता सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह समुचे मध्यप्रदेश में जनता से जुड़े कर्मचारियों और कोरोनावायरस के योद्धा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना चाहिए। इन लोगो को सावधानी के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना चाहिए।

कोरोनावायरस वायुमंडल से उडऩे वाली बीमारी नहीं है। बल्कि यह मनुष्य को छूकर या कोई वस्तु टच करने से फैलती है। सभी लोग बार बार हाथ धोये, सेनेटाइजर करें और सोशल डिस्टेंस बनायें रखें।

महिला, पुरूष सहित 200 लोगों का हुआ परीक्षण

स्वास्थ्य टीम द्वारा गोहद नगरपालिका परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए एक -एक मीटर की दूरी पर सफेद गोले बनाये गए जिसमें महिला एवं पुरूष सफाई कर्मचारियों को खड़ा करके बारी बारी से 200 कर्मियों का चैकअप किया गया।