ताजा खबरेंदुनियादेशमहाराष्ट्र

साफ़ और शुद्ध हवा वाला शहर बना अमरावती

161

अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती शहर को एक बड़ी सौगात मिली है अब तक स्वच्छ शहर के तौर पर केवल इंदौर सहर को देखा देश जाता था किन्तु अब इस कड़ी में अमरावती का भी नाम जुड़ गया है महाराष्ट्र के अमरावती शहर को देश का तीसरा एवं ,राज्य का प्रथम सबसे शुद्ध पर्यावरण वाला शहर घोषित किया गया है। नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत देश के सभी शहरों का सर्वेक्षण किया गया था। .इस सर्वेक्षण के अनुसार अमरावती जिले को देश का तीसरा और राज्य का प्रथम सबसे साफ़ और शुद्ध हवा वाला शहर घोषित किया गया।

Also Read: जेल के अंदर कैदी गांजा मगवाते थे !

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज़

x