ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई

यूट्यूब से बनिए करोड़पति

151

यूट्यूब के क्या कोई सालाना 45 करोड़ रुपये कमा सकता है? शायद आपको हमारी बात पर यकीन ना आए। लेकिन यह वाकई संभव है। इसे सच साबित कर दिखाया है अमेरिका के यूट्यूबर ग्राहम स्टीफन ने। स्टीफन की कहानी बड़ी दिलचस्प है। जिससे सुन कर आप काफी हैरान भी होजाएंगे, वे 13 साल की उम्र में एक्वेरियम सेलर थे।

फिर रॉक ड्रमर बने। फिर 2008 में इस्टेट एजेंट का काम किया । तमाम अलग अलग क्षेत्रों के अनुभव लेने के बाद उन्होंने 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया । उन्होंने पर्सनल फाइनांस और रियल इस्टेट से जुडी जानकारियां शेयर कर पहले साल 19 लाख रुपये जी कमाई की । इसके बाद उनका यूट्यूब चैनल लोकप्रिय होने लगा ।

आज उसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि उससे अब सालाना 45 करोड़ की कमाई होने लगी है । वो भी सिर्फ फाइनांस और रियल इस्टेट से जुड़ी जानकारियां दिखाकर । तो अब आप भी अपना दिमाग लगाये और यूट्यूब का सही इस्तेमाल कीजिये यूट्यूब पर वीडियो दाल कर आप भी करोड़ों कमा सकते हैं, मजे कुछ घंटों की मेहनत और आप करोड़पति बन सकते हैं

 

Reported By – Nisha Thakur

Also Read – मुंबई में 15 जनवरी तक बढ़ाई गई जमावबन्दी

Recent Posts

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज़

x