कोरोनाठाणेताजा खबरेंनाशिकपालघरपुणेपॉलिटिक्समहाराष्ट्रमीरा भयंदरमीरा रोडमुंबईराष्ट्रीय

गड्ढों को लेकर सख्त हुई मुम्बई महानगर पालिका

134

हर साल मुम्बई में बरसात के दौरान सड़कों पर अनगिनत गड्ढें निर्माण हो जाते हैं। जिसके कारण आम आदमी को लंबे ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं गड्ढों को लेकर बृहनमुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी को भी काफी सारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से अब बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चाहल शहर में गड्ढों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं।

दरअसल,खुद बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने शहर के सभी 24 वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नरों और सड़क अभियंताओं को सुबह से सड़क पर उतरकर गड्ढों को भरने का आदेश दिया है। वहीं बीएमसी कमिश्नर ने अधिकारियों को आने वाले दो से तीन दिन में गड्ढें भरने के काम को प्राथमिकता देने का भी आदेश दिया है।

आपको मालूम हो कि बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को मुम्बई की सड़कों पर गड्ढें और मॉनसून के दौरान होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए एक समीक्षा बैठक ली थी। इस ऑनलाइन बैठक में कमिश्नर द्वारा सभी वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर, उपायुक्त, सड़क विभाग के अधिकारियों का मार्गदर्शन किया गया। वहीं इस बैठक में अप्रैल से लेकर अब तक 40 हजार गड्ढों को भरने की जानकारी दी गई।

Reported by – Rajesh Soni

Also Read – देश में कोरोना ने दिए राहत के संकेत

Recent Posts

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज़

x