ताजा खबरेंदुनियादेशमहाराष्ट्रमुंबईराष्ट्रीय

उद्धव ठाकरे पर मेहरबान कांग्रेस और एनसीपी

151
उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन हटाने के खिलाफ चेतावनी दी

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक एवं कांग्रेस कह रही है। वह अगला विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी। वहीं दूसरी ओर एनसीपी ने कहा कि, अगले 25 साल उद्धव ठाकरे सीएम रहेंगे। इन सबके बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, उनकी पार्टी को बीजेपी शासन के दौरान समाप्त करने की कोशिश की गई थी।
अघाड़ी सरकार में दिन-ब-दिन तकरार बढ़ती दिख रही है। इसकी ताजा कड़ी महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का वह बयान, जिसमें उन्होंने पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी। अमरावती में पटोले ने कहा है की, ‘मैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हूं। इसलिए अपनी पार्टी के विचार मैं ही रखूंगा। किसी दूसरी पार्टी का कोई नेता हमारे पार्टी के विचार नहीं रखेगा। मुझे नहीं पता कि शरद पवार ने क्या कहा है। लेकिन कांग्रेस ने यह साफ कर दिया कि, राज्य में अगले सभी स्थानीय निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले ही लड़ेगी।’

महाराष्ट्र में आने वाले सारे स्थानीय निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले ही लड़ेगी।

नाना पटोले का ये बयान सामने आने के बाद ही सरकार में अनबन के अंदाजा लगाए जाने लगे। दरअसल संजय राउत ने सामना में एक लेख लिखा की जिससे सियासी पारा गरमा गया है। इस लेख में उन्होंने कहा है कि, बीजेपी झूठ फैला रही है, महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री का कार्यकाल बांटा गया है, एवं यह ढाई साल का फॉर्म्युला था। इसके बाद एनसीपी सामने आई। पार्टी के नेता तथा राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा की, ‘ऐसी कोई भी बात नहीं है। और उन्होंने कहा की उद्धव ही 5 साल सीएम रहेंगे एवं 5 साल ही क्यों 25 साल रहेंगे।’

Report by : Aarti Verma

Also read : अभी भी महाराष्ट्र के छोटे शहरों में कोरोना की मृत्यु दर में कमी नहीं

Recent Posts

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज़

x