Food Poisoning | बिहार के मुंगेर में प्रसाद खाने से 80 लोगों की बिगड़ी तबीयत; इलाके में मचा हड़कंप

0

पुलिसनामा ऑनलाइन टीम (Policenama Online) –  बिहार के मुंगेर में लगभग 80 लोगों को प्रसाद खाने से Food Poisoning हो गया। यह घटना जिले के धरहरा इलाके के नक्सलग्रस्त कोठवा गांव की है। यहाँ पर लोग भगवान सत्यनारायन पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। Food Poisoning | 80 people village fallen sick after eating prasad satya narayan puja munger bihar

इस पूजा के बाद लोगों को प्रसाद (Prasad) बांटा गया।
प्रसाद खाने के बाद लगभग 80 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
प्रसाद से फूड पोआइजनिंग होने से लोगों को उल्टी और लूज मोशन होने लगा।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग (health Department)
की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को मदद करने की शुरुआत की।

इस दौरान धरहरा इलाके के कोठवा गांव में रहनेवाले महेश कोडा (Mahesh Koda) के घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा (atya narayan puja) का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस पूजा के कार्यक्रम में दलित महादलित और आदिवासी समाज के सैंकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।
पूजा खत्म होने के बाद सभी को प्रसाद दिया गया।

प्रसाद खाने के बाद लोगों का पेट दुखने लगा और उल्टियां होने लगी।
यह सब देखकर ग्रामीण डॉक्टर को तुरंत बुलाया गया।
हालांकि कुछ ग्रामीण की तबीयत ज्यादा बिगड़नेलगी तो ग्रामीणों ने लडैयाताड पुलिस (Ladayatad Police) और धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी दी।

इस मामले की सूचना मिलते ही लड़ैयाताड थाना की पुलिस तुरंत धरहरा प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की टीम को लेकर कोठवा गंव पहुंच गई और सभी बीमार लोगों
का इलाज करना शुरू कर दिया।
प्रसाद खाकर बीमार हुए 15 लोगो की हालत थोड़ा ज्यादा खराब होने के कारण सभी को
एम्बुलेंस से धरहरा स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी की हालत अब स्थिर बनी हुई है।

Web Title : Food Poisoning | 80 people village fallen sick after eating prasad satya narayan puja munger bihar

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

SBI Apprentice Recruitment 2021 | सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देखनेवालों के लिए सुनहरा मौका; ‘इस’ पद के लिए बड़ी भर्ती; जान लें कैसे और कब करना है आवेदन….

murder female police | महिला पुलिस की हत्या के जुर्म में परमवीर सिंग ने ही फंसाया, पुलिस उपअधीक्षक निपुंगे का आरोप

murder female police | महिला पुलिस की हत्या के जुर्म में परमवीर सिंग ने ही फंसाया, पुलिस उपअधीक्षक निपुंगे का आरोप

You might also like
Leave a comment