Sanjay Raut | महाराष्ट्र : संजय राऊत पर आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार ?

0

मुंबई (Mumbai Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) –  शिवसेना (shivsena) सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) के खिलाफ आरोप लगाने के बाद झूठे मामले में महिला को गिरफ्तार (woman arrested) किया गया। इस तरह के आरोप वाली याचिका पर मुंबई पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) को खुलासा करने का निर्देश मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) ने दिया है। Sanjay Raut | high court gives instructions of shivsena mp sanjay raut case to mumbai police commissioner

राऊत के खिलाफ प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप वाली याचिका डॉ. स्वप्ना पाटकर (Dr. Swapna Patkar) ने दायर की है।
इस पर मंगलवार को जज एस.एस.शिंदे और जज नितिन जामदार (SS Shinde And Nitin Jamdar) की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता की तरफ से ऐड. आभा सिंह ने दलील पेश की।
उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता दवारा फौजदारी याचिका दायर किये जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोर्ट के संज्ञान में यह बात आई कि याचिका में इसका उल्लेख नहीं किया गया है।
इसलिए कोर्ट ने इसमें सुधार करने का मौका दिया है।

मुंबई पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जांच करने और गुरुवार तक अपना रुख साफ करने का निर्देश हाई कोर्ट ने दिया है।
याचिकाकर्ता ने माहिम और वाकोल इन दो पुलिस स्टेशन में संजय राऊत के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने का उन्होंने आरोप लगाया है।
याचिका में कहा गया है कि कुछ साल पहले कुछ अज्ञात लोगों ने मेरा पीछा किया।
और मेरे व मेरे परिवार की जान के लिए खतरा पैदा किया।
महिला ने आरोप लगाया है कि इसमें संजय राऊत का हाथ है।
याचिका में राऊत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है।

Web Title : Sanjay Raut | high court gives instructions of shivsena mp sanjay raut case to mumbai police commissioner

Iqbal Kaskar | अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में NCB ने की कार्रवाई

You might also like
Leave a comment