पिंपरी। कुछ दिन पहले चोरी का माल खरीदने को लेकर भाजपा नगरसेविका के पति के खिलाफ मामला दर्ज होने का मामला सामने आने के बाद अब जुए के अड्डे पर छापेमारी के बाद पुलिस ने भाजपा की एक और नगरसेविका के पति के साथ आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस ने थेरगांव के पडवलनगर में यह छापेमारी की है।
इस कार्रवाई में मुरली ईश्वरदास येलवाणी (65, निवासी कालेवाडी, पुणे), विनोद यशवंत मिरगणे (38, निवासी थेरगांव), शहाजी मधुकर पाटील (48, निवासी वाकड), समीर अकबर अत्तार (36, निवासी थेरगांव), प्रमोद प्रकाश पवार (निवासी पडवलनगर, थेरगांव), बालू जानराव (35, निवासी वाल्हेकरवाडी), विनोद जाधव (30), राजस्थानी मारवाडी (दोनों निवासी पडवलनगर, थेरगांव) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल प्रमोद पवार पिंपरी चिंचवड़ मनपा में सत्तादल भाजपा की नगरसेविका मनीषा पवार का पति है। जोकि मनपा की शिक्षा समिति की अध्यक्षा भी हैं। पुलिस को मुखबिर से पता चला कि थेरगांव के पडवलनगर के राजस्थानी मारवाड़ी के घर पर जुआ खेला जा रहा है। इसके अनुसार पुलिस टीम ने यहां छापेमारी की, तब यहां रम्मी नामक ताश के पत्तों का जुआ खेला जा रहा था। इसके अलावा यहां मास्क के बिना ही भीड जुटाकर कोरोना के लिए पोषक माहौल बना हुआ था। इसके अनुसार उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 34, संक्रमिक रोग अधिनियम 1997 की धारा 3, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ब), महाराष्ट्र कोविड 19 विनियम 2020 की धारा 11, महाराष्ट्र जुआ एक्ट की धारा 4, 5, 12 (अ) के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *