पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस निरीक्षक समेत 4 पुलिसवाले कोरोना ग्रस्त

0

अब तक 7 पुलिसकर्मी संक्रमित

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के बढ़ते फैलाव के बीच बुधवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर के पुलिस महकमे में तब खलबली मच गई, जब यहां एक पुलिस निरीक्षक समेत चार पुलिसवालों के कोरोना संक्रमित रहने की जानकारी सामने आयी। ये चारों पुलिसवाले एक ही विभाग में कार्यरत हैं और ये उस सहायक पुलिस निरीक्षक के संपर्क में आये थे जिसकी हालिया कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिली है। अब इन चार पुलिसवालों के संपर्क में आनेवालों की जानकारी खंगाली जा रही है।

आज नए से 4 मामले सामने आने के बाद पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से बाधित पुलिसवालों की संख्या सात हो गई है। इसमें एक पुलिस निरीक्षक और एक सहायक पुलिस निरीक्षक भी शामिल है। यह सहायक निरीक्षक 18 मई को कोरोना संक्रमित पाया गया।इसके बाद आज 4 पुलिस वालों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद पुलिस आयुक्तालय में सन्नाटा फैल गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों में चिंता व्याप्त हो गई है। जिसे कोई बेहद जरूरी काम है तो ही आयुक्तालय में प्रवेश दिया जा रहा है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पिंपरी चिंचवड़ का पुलिस बल अब तक अछूता रहा है। एहतियात के तौर पर सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना से बचने के साधन और रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने की दवाएं बांटी गई। यहां तक कि 50 से ज्यादा उम्र के सभी पुलिसवालों का मेडिकल टेस्ट किया गया, इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। मगर 15 मई से पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस बल में कोरोना की एंट्री हो ही गई। सबसे पहले एक पुलिस कर्मचारी कोरोना बाधित पाया गया, उसके बाद एक सहायक पुलिस निरीक्षक पॉजिटिव मिला। अब एक ही दिन में एक पुलिस निरीक्षक समेत चार पुलिसवालों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिलने से महकमे में खलबली मच गई है।

You might also like
Leave a comment