मीडिया मुग़ल

‘गोरखधंधा’ शब्द पर लगा प्रतिबंध, जानें फैसले के पीछे की वजह

सामाजिक

चंडीगढ़
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ‘गोरखधंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस शब्‍द का इस्‍तेमाल आमतौर पर अनैतिक प्रथाओं का ज‍िक्र करने के लिए किया जाता है। आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखनाथ समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह निर्णय लिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला बुधवार को गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद लिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से ‘गोरखधंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस शब्द के नकारात्मक अर्थ निकालने से संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

‘गोरखधंधा’ शब्‍द का इस्‍तेमाल पूरी तरह प्रत‍िबंध‍ित
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोरखनाथ एक संत थे और किसी भी राजभाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है, इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी।(साभार एन बी टी)

Related posts

फिल्‍म’केदारनाथ’की रिलीज़ पर रोक

स्थानीय निकाय में OBC को 27 फीसदी तक आरक्षण

sayyed ameen

15 साल पहले खरीदा दो केंचुआ, अब लाखों में कमाई

sayyed ameen