मृतक आरक्षी की पत्नी को मिला पचहत्तर लाख का चेक 

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आर एम की उपस्थिति में मंगलवार को, पुलिस सैलरी पैकेज के तहत मिलने वाले लाभ के रूप में रुपये 75 लाख का चेक मृतक आरक्षी संदीप कुमार सिंह की पत्नी को प्रदान किया गया।

          उल्लेखनीय है कि मृतक संदीप सिंह ग्राम मदनही पोस्ट उसही कला थाना करंडा गाज़ीपुर के निवासी थे जो जनपद सोनभद्र के थाना रायपुर में आरक्षी के पद पर नियुक्त थे। वे 20 जून 2023 को थाना रायपुर क्षेत्र में पिकेट ड्यूटी के दौरान गाड़ी से कुचल कर घायल होने पर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

Views: 2945

Leave a Reply