राज़ बनकर रह गई इन सितारों की मौत, आज भी नहीं उठा है पर्दा

0
326

मुंबई। ग्लैमर वर्ल्ड के कई ऐसे सितारे हैं जिनकी मौत आज भी एक मिस्ट्री है। इनकी मौत के आरोप तो इनके करीबी लोगों पर ही लगा, लेकिन ज्यादातर लोगों पर आरोप साबित नहीं हुआ।

आइए हम आपको बताते हैं, उन सितारों के बारे में जिनकी मौत से आज भी पर्दा नहीं उठ पाया है।

मॉडल जेसिका लाल

मॉडल जेसिका लाल

ये भी पढ़ें: VIDEO: बंदूक-गोली नहीं अब रॉकेट लॉन्चर चला रहे सलमान, ‘RACE 3’ का ट्रेलर रिलीज

सबसे पहले मशहूर मॉडल जेसिका लाल के हत्या की बात करते है।

जेसिका की हत्या 29 अप्रैल 1999 को दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में इसलिए

कर दी गई थी कि उसने शराब परोसने से मना कर दिया था।

हत्या के आरोप उस वक्त के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता के बेटा पर लगा था।

सात साल तक चले मुकदमे के बाद फरवरी 2006 में सभी आरोपी बरी हो गए।

लेकिन 19 अप्रैल 2010 को कोर्ट ने आरोपी मनु शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई।

मॉडल प्रियंका कपूर

मॉडल प्रियंका कपूर

ये भी पढ़ें: पीठ के पीछे से ‘प्यार’ पर वार, सलमान की चाहत ‘तीसरी रेस’ हो शानदार

इसके साथ ही दिल्ली में 2016 में मॉडल प्रियंका कपूर ने अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दे थी।

जान देने से पहले उन्होंने दो सुसाइड नोट लिखे, जो इस बात के लिए तस्दीक कर रहे थे कि

उसे खुदकुशी के लिए उनके पति ने ही मजबूर किया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पति नितिन चावला को गिरफ्तार कर लिया था।

एक्ट्रेस जिया खान

एक्ट्रेस जिया खान

ये भी पढ़ें: आलिया से पहले इन हसीनाओं से भी रहे रणबीर कपूर के ‘चक्कर’ के चर्चे, सोनम के साथ भी जुड़ा था नाम

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान 2013 में जुहू स्थित अपने घर की छत से लगे पंखे से लटकी हुई पाई गई थी।

सूरज की जिया से मुलाकात फेसबुक से हुई थी। उसके कुछ समय बाद ही दोनों में प्यार हो गया था।

उस दौरान जिया ने कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी। लेकिन अचानक से जिया को काम मिलने बंद हो गए।

फिर जब जिया खान सुर्खियों में आई तो मौत की वजह से।

लेकिन जिया की मौत से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया।

एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी

एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी

ये भी पढ़ें: जानिए बॉलीवुड की इन सिंगल मां के बारे में, दो-दो बच्चों का कर रही हैं परवरिश

वहीं, टीवी सीरियल बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी की रहस्मयी मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

प्रत्यूषा परिजनों ने खुदकुशी के लिए उसके ब्वॉयफ्रेंड को ही जिम्मेवार ठहराया था।

लेकिन प्रत्यूषा की मौत आज भी रहस्य ही बनी हुई है।

विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता

विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता

ये भी पढ़ें: नेहा के बाद हिमेश रेशमिया ने भी की ‘गुप्त शादी’, ये एक्ट्रेस बनी इनकी दुल्हन

इसके अलावे दक्षिण भारतीय सिनेमा में 1970 के दशक के आखिर से 1990 के शुरू तक

सिल्क स्मिता का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता था। वह बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ खींचने का औजार बन गई थीं।

लेकिन 36 साल की उम्र में उनकी मौत ने लोगों को स्तब्ध कर दिया था।

23 सितंबर, 1996 को विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिलीं।

उनकी मौत की जांच कर रही पुलिस को इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सके कि यह हत्या थी या आत्महत्या।

एक्ट्रेस दिव्या भारती

एक्ट्रेस दिव्या भारती

ये भी पढ़ें: 37 की उम्र में भी अपने से छोटे अंगद बेदी से नेहा ने की शादी, पहना इतना कीमती लहंगा

महज 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दिव्या भारती कम समय में ही युवाओं के दिल की धड़कन बन गई थीं।

लेकिन तीन अप्रैल 1993 को दिव्या की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। कहा जाता है कि दिव्या की मौत छत से गिरने से हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.