The news is by your side.

यौन उत्पीड़न करने वाले समाज के लिए घातक : बसंतराम

ढाई साल की मासूम ट्विंकल को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउन्डेशन पदाधिकारी एवं जनमानस अलीगढ़ में ढाई साल की ट्विंकल शर्मा मासूम बच्ची व प्रदेश में मासूमों के यौन उत्पीड़न व हत्या के खिलाफ एकत्र होकर चिन्ता व्यक्त किया और ट्विंकल बेटी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभा में उपस्थित श्रीमती नेहा कुमारी, श्रीमती मीना देवी, शोभाराम, इन्द्रजीत, दिनेश चन्द्र निषाद, ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित किया। मासूम बेटियों के साथ हैवानियत करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। यह अपराधी समाज के लिए घातक हैं। फाउंडेशन के प्रबन्धक बसन्तराम ने मामूस ट्विंकल को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आंखांे से आंसू छलके और कहा कि ऐसी वारदात को सुनकर टविंकल बेटी को देखकर हमसब परिवार के बच्चे सुरक्षित नहीं है। जबतक हैवानियत की सोंच रखने वाले, हैवानियत करने वाले, अपराधियों को फांसी की सजा नहीं मिलती तब तक उनका मन बढ़ता रहेगा। सरकार को ठोस कदम उठाकर टविंकल जैसी मासूम बेटी के अपराधियों को फांसी दे देना चाहिए। आज जनता की मांग है अपराधियों को फांसी दी जाय। सभा में उपस्थित श्रीमती प्रतिमा देवी, आरती कुमारी, कंचन यादव, आशा किरण, नितीश कनौजिया, प्रदीप यादव, विनय प्रकाश मौर्य, अभिषेक गुप्ता, मो0 मुस्लिम, सत्य नरायण, रवि वर्मा, आदर्श तिवारी, चन्द्ररीता, निर्मला देवी, प्रदीप कुमार, अमरजीत, आदि नें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  डाक विभाग के दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के विजेता किए गए पुरस्कृत

Comments are closed.