Connect with us

बलिया

UP निकाय चुनाव मामले में बहस पूरी, 27 दिसंबर को आएगा कोर्ट का फैसला

Published

on

उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख दिया है। कहा जा रहा है कि 27 दिसंबर को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई पुरी नहीं हो सकी थी।

आज दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि  न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ में याचियों की ओर से दलील दी गई थी कि निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण एक प्रकार का राजनीतिक आरक्षण है।

ओबीसी आरक्षण तय किए जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत डेडिकेटेड कमेटी द्वारा ट्रिपल टेस्ट कराना अनिवार्य है। वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने कोर्ट ने अपना जवाब पेश किया। राज्य सरकार के द्वारा दिए गए हलफनामे में कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव मामले में 2017 में हुए ओबीसी के सर्वे को आरक्षण का आधार माना जाए। अब 27 दिसंबर को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में नगर पालिका चेयरमैन समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज, ये है मामला

Published

on

बलिया जिले के छितौनी गांव में नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल सहित 13 लोगों पर फर्जी जमीन रजिस्ट्री और पैसे खाते से निकालने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, फरियादी शमशेर सिंह ने एसपी देवरंजन वर्मा से लिखित शिकयत की है। उन्होंने बताया कि मौजा छितौनी बाहर परगना लखनेश्वर तहसील रसड़ा में उनके नाम से जमीन है। विनय शंकर, जय प्रकाश, राजा राम, श्रवण, शशांक, संजय, संजय, अखिलेंद्र, आदिल, रेहान निवासी कस्वा रसड़ा व अरविंद निवासी पिपार गाजीपुर, राजाराम निवासी छितौनी और बृजेश, राजेश निवासी लखनऊ ने आपस में मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करवा ली।

उन्होंने कहा कि उक्त लोगों ने विनय शंकर के घर ले जाकर जमीन के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपये दाम तय किए। उसी दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर मुझे लखनऊ ले गए। 15 जून 2022 को मुझे डरा धमकाकर व नशीला पदार्थ खिलाकर मेरी जमीन रजिस्ट्री करवा ली। इस मामले में कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने कहा कि शमशेर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Continue Reading

बलिया

भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारीयों के साथ की बैठक

Published

on

भारतीय जनता पार्टी बलिया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी नीरज शेखर  की उपस्थिति में जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में मंडल स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठकें संपन्न हुई।

जहुराबाद विधानसभा के पांच मंडल बाराचवर द्वितीय, बाराचवर प्रथम,कासिमाबाद प्रथम,कासिमाबाद द्वितीय और कासिमाबाद में लोकसभा चुनाव की रणनीतियां बनी और पार्टी पदाधिकारी के साथ मंथन हुआ।

नीरज शेखर ने सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारीयों और कार्यक्रमों पर चिंतन किया नीरज शेखर ने प्रधानमंत्री  के विभिन्न योजनाओं और उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर उनका जनाधार मांगने और अपनी विजय सुनिश्चित करने की रणनीति मंडल स्तरीय बैठकों में तैयार की और पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह एवं ऊर्जा का संचार किया।

भारतीय जनता पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए प्रत्येक जनमानस तक पूर्व में चल रही सरकार की योजनाएं और आगामी योजनाओं से परिचित करा करके उनका सर्वाधिक मतदान अपने पक्ष में कराने को लेकर सघन चर्चा और विमर्श भी हुआ।

उक्त बैठकों में कासिमाबाद ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता, बाराचवर ब्लॉक प्रमुख बिजेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जहुराबाद मंदा राजभर,भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री सचिन कनौजिया,भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेश राम, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला मंत्री कंचन गिरि आदि वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Continue Reading

featured

बलिया निवासी रिटायर्ड जवान ने बीटेक छात्र को मारी गोली, हुई मौत, हत्या के आरोपी पिता ,पुत्री गिरफ्तार

Published

on

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां बलिया निवासी एक रिटायर्ड जवान ने बलिया के रहने वाला बीटेक के छात्र विपुल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र आरोपी की बेटी का बॉयफ्रेंड था। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मामला गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। यहां एक इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक छात्र के बीच शनिवार रात को बहस हुई थी, जिसके बाद उसने बीटेक छात्र की हत्या कर दी।

इस मामले में पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने कहा, बलिया निवासी 25 वर्षीय बीटेक छात्र विपुल की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी राजेश कुमार सिंह भी बलिया के निवासी हैं और बीएसएफ से रिटायर्ड है, जो एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है।

अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था। आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई, जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हत्या करने के मामले में पुलिस ने दीप्ति व उसके पिता राजेश को गिरफ्तार कर लिया।

 

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!