लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य मनीष यादव गिरफ्तार

CrimeNational

उत्तर प्रदेश STF ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य मनीष यादव को गिरफ्तार किया है. मनीष यादव गोरखपुर के रहने वाले शशांक पांडे और विक्की लाला के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था. ये इंदौर से गैंग के लिए असलहा सप्लाई करने लगे थे. पुलिस ने बताया कि अप्रैल 2023 में अंबाला में मक्खन सिंह लबाना पर हुई फायरिंग के लिए असलहे मनीष यादव ने ही दिए थे.

लॉरेंस के चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई ने विदेश में बैठकर मक्खन सिंह लबाना से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. न देने पर उस पर फायरिंग कराई थी. विक्की लाला और शशांक पांडे पहले से अंबाला जेल में बंद है. उन पर हथियार सप्लाई के मामले हरियाणा में दर्ज हैं और मनीष यादव इस केस में वांटेड था. हरियाणा एसटीएफ के इनपुट पर यूपी एसटीएफ ने मनीष यादव को गिरफ्तार किया.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।