लालू-तेजस्वी से ED की पूछताछ पर मांझी का तंज, कहा : खाएंगे जनता का पैसा तो खानी होगी हवालात की भी हवा

NationalBiharTrending

लैंड फॉर जॉब स्कैम में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी, वहीं, आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ कर रही है। लालू फैमिली पर ED के कसे शिकंजे के बाद अब सियासी पारा भी हाई होने लगा है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एकबार फिर ‘ट्वीट बम’ फोड़ा है और चुटकी ली है। जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा है कि जनता का पैसा खाएंगे तो हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और ठेठ बिहारी अंदाज में लिखा है कि “का जी का चाहते हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए, कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दीजिए कुछ ना हो? सैकड़ों करोड़ रुपया घर में रखिए कुछ ना हो? भाई ऐसा है ई “मोदी राज” है, जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी. जस करनी तस भोग।”