राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदला अयोध्या जंक्शन का नाम, जानें नया नाम

RailwaysNationalTrendingViral News

जनवरी महीने में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए दिन-रात मजदूर मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि रेलवे की ओर से अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है। इस बात की जानकारी अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने साझा की है। उन्होंने इस फैसले के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

अब ये होगा नया नाम

अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बताया है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप बदल कर ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ कर दिया गया है। उन्होंने इस फैसले के लिए अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों व श्रद्धालुओं की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सहृदय धन्यवाद दिया है।

30 दिसंबर को पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। यहां वह पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा देशभर की मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और हजारों साधु-संतों को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है।

पीएम मोदी समेत ये होंगे अतिथि

22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम के अलावा किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही करीब चार हजार सन्तों को आमंत्रण भेजा गया है। सभी शंकराचार्य, महामण्डलेश्वर, सिख और बौद्ध पंथ के शीर्ष सन्तों को बुलावा भेजा गया है। स्वामी नारायण, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, किसान, कला जगत के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है। कारसेवकों के परिजनों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.