मोहन यादव के शपथ ग्रहण से पहले क्या बोले शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश को लेकर दिया बड़ा बयान

NationalPolitics

मध्य प्रदेश में सत्ता मोहन यादव के हाथों में सौंप चुके शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर एक ऐसा बयान दिया जिसके कई मायने निकाले जा सकता हैं। मोहन यादव के शपथ ग्रहण से ठीक पहले उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जहां मोहन यादव को सीएम बनने की शुभकामनाएं दी वहीं पीएम मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। आखिर में कहा..’..और अब विदा, जस की तस रख दीनी चदरिया’। इस तरह से शिवराज के इस बयान में कई अर्थ छिपे हुए हैं। हालांकि कभी-भी केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला है। लेकिन उनके बयानों में एक तरह की कसक छिपी हुई है।

प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे मोहन यादव-शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के शपथ ग्रहण से पहले मीडिया कर्मियों से कहा- आज मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं…”

कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा-शिवराज

इससे पहले मंगलवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जहां संवाददातओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वह अपनी पार्टी से अपने लिए कुछ मांगने के बजाय ”मर जाना” पसंद करेंगे। चार बार के मुख्यमंत्री ने कहा था  कि बीजेपी उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे पूरा करेंगे। संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘ मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि मैं (दिल्ली) जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा।’’ पिछले हफ्ते अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी अटकलों के बीच चौहान ने कहा था कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे और दावा किया था कि वह कभी भी राज्य में शीर्ष पद की दौड़ में नहीं रहे हैं।

भाजपा एक मिशन है-शिवराज

उन्होंने कहा ‘‘ जब कोई व्यक्ति आत्मकेंद्रित होता है तो वह अपने बारे में ही सोचता है। लेकिन भाजपा एक मिशन है, हर कार्यकर्ता के लिए कुछ काम है। मुझे जो भी काम सौंपा जाएगा, मैं करूंगा।’’ सत्ता में अपने कार्यकाल पर संतोष व्यक्त करते हुए, चौहान ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मोहन यादव के नेतृत्व में नयी भाजपा सरकार चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर ‘लाडली बहना’ योजना के कारण भाजपा ने मध्य प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाई।

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।