बेंगलुरु से दानापुर जा रही Sanghamitra Express का इंजन फेल, जहां-तहां रुकीं कई ट्रेनें

RailwaysNational

आरा और बक्सर स्टेशन के बीच कारीसाथ स्टेशन के समीप बेंगलुरु से दानापुर जा रही Sanghamitra Express का इंजन फेल हो गया है। इसके चलते पटना-डीडीयू सेक्शन की डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं, जिससे यात्री फंस गए हैं। समय पर रूट क्लियर नहीं हुआ तो कई और गाड़ियों का परिचालन बाधित होगा।

जानकारी के मुताबिक, Sanghamitra Express का इंजन फेल होने से ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस डुमराव स्टेशन पर खड़ी है। 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस टुड़ीगंज स्टेशन पर खड़ी है। 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पर खड़ी है। 12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस चौसा स्टेशन पर खड़ी है।

वहीं, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस गहमर स्टेशन पर खड़ी है। 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस भदौरा स्टेशन पर खड़ी है। ट्रेनों का परिचालन जल्दी शुरू नहीं होने पर ब्रह्मपुत्र मेल सहित अन्य कई गाड़ियां भी प्रभावित होंगी, जो पंडित दीनदयाल जंक्शन से खुल रही हैं या खुलने वाली हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *