स्मार्ट सिटी में एक वार्ड ऐसा भी जहां कूड़े कचरे से त्रस्त होकर लोग हो रहे हैं बीमार

Bhagalpur

स्मार्ट सिटी में एक वार्ड ऐसा भी जहां कूड़े कचरे से त्रस्त होकर लोग हो रहे हैं बीमार

मुगलपुरा हुसैनाबाद कव्वाली मैदान वार्ड नंबर चौवालिस में कचरा डंपिंग से लोग त्रस्त, युवा नगर निगम व वार्ड पार्षद के विरोध में उतरे सड़कों पर

भागलपुर में एक तरफ जहां नगर निगम स्वच्छ शहर बनाने का दावा करती है। वहीं दूसरी ओर एक वार्ड ऐसा भी है जहां कूड़े कचरे से लोग बीमार हो रहे हैं। भागलपुर के हुसैनाबाद स्थित मुगलपुरा कव्वाली मैदान में जो वार्ड नंबर चौवालिस में पड़ता है। पूरा मैदान कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। यहां से गुजरने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मैदान में कव्वाली उर्स जैसे बड़े आयोजन हुआ करते हैं।

बच्चे इस मैदान में पहले खेलते थे। दस से बारह मोहल्ले के लोग यहां टहलते थे लेकिन इस मैदान की स्थिति नरकीय हो गई है। कई टन कूड़े इस मैदान में बिखरे पड़े हुए हैं।

आज इससे तंग आकर वहाँ के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया और नगर निगम के साथ-साथ वार्ड नंबर चौवालिस के पार्षद के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा जब तक इस मैदान से कूड़े का अंबार हटाया नहीं जाता है तब तक हम लोग यह प्रदर्शन बंद नहीं करेंगेह यह प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा साथ ही सबों ने कहा कि इस तरह से खुले फील्ड में पूरे शहर का कचरा डंपिंग करना कहीं से सही नहीं है। हम लोग इस मैदान में शुद्ध हवा लेने आते थे। लेकिन यहां बीमारियों का भंडार बन चुका है इसे जल्द स्वच्छ किया जाए।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *