90 फीसदी शिक्षक गायब : KK पाठक की सख्ती भी बेअसर,संबद्ध कॉलेज के अधिकांश शिक्षक मिले गैरहाजिर..

PatnaTrending

बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश का असर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय से जुड़े संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों पर नहीं पड़ रहा है और वे अपने कॉलेज से लगातार गैरहाजिर रह रहें हैं..इसका खुलासा इन कॉलेजों का निरीक्षण करने वाली टीम की रिपोर्ट से हुआ है।

इस रिपोर्ट में एक दिन के निरीक्षण में 90 फीसदी तक शिक्षकों के गायब होने की रिपोर्ट मिली है..इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि संबद्ध कॉलेज में पढा़ई के नाम पर क्या होता है.इन कॉलेजों के बारे में पहले से ही शिकायत मिलती रही है कि यहां नामांकन और परीक्षा के दौरान ही शिक्षक और छात्र पहुंचतें हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 5 विश्वविद्यालय पाटलिपुत्रा विवि,ललिनारायण मिथिला विवि,पूर्णियां विवि मगध विवि,जयप्रकाश विवि की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है.इसमें 90 फीसदी तक शिक्षक अनुपस्थिति रही है.इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति पर नजर रखी जा रही है।

रेगुलर क्लास हो रही है,हलांकि कॉलेजों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी जा रही है.कुलपतियों की रिपोर्ट आनेवाली है.इसके बाद विभाग जरूरी कदम उठायेगा।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।