कर्क राशि-लग्न के जातक वैवाहिक कलह दूर करें ये उपाय अपनाकर

0
2322
rashi

कर्क राशि या लग्न के जातक बहुत ही भावुक किस्म के होते हैं, ये जिनसे जुड़ते हैं, उनके बेहद करीबी होते हैं। आम तौर पर इन्हें अपने कर्मों के फल देर से मिलता है। जातकों को परिवार की फिक्र भी रहती है। उनकी सबसे बड़ी खूबी उनका दृढ़ संकल्पित होना होता है। अत्यधिक भावुक होना परेशानी का सबब भी बनता है।

कर्क लग्न या राशि में जन्में जातक को वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए शनिवार को काले कपड़े में 125 ग्राम काले तिल, 125 ग्राम उड़द, लोहे का एक छल्ला और काला हकीक रखकर संध्याकाल के समय में किसी निर्जन स्थान में गड्ढा खोदकर ऊॅँ शनये नम: मंत्र का जप करके दबा देना चाहिए। यह प्रक्रिया पूर्ण श्रद्धाभाव व समर्पण के साथ होनी चाहिए।

Advertisment

पूजन से पूर्व गणेश जी का स्मरण कर पूरी प्रक्रिया को मंत्र जप करते हुए करना चाहिए। इससे कर्क राशि या लग्न के जातकों की वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। उन्हें एक सुखद दाम्पत्य की प्राप्ति होती है। यह बहुत ही आसान व छोटा सा उपाय है, लेकिन बहुत ही प्रभावी माना जाता है, इसके करने से कर्क राशि या लग्न के जातक सुखद वैवाहिक जीवन की प्राप्ति कर सकते हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here