हिसार

तीज पर बाबा श्री श्याम का सिंधारा, कोथली लेकर पहुंचे भक्त

श्री श्याम मंदिर में लगा श्याम भक्तों का मेला

हिसार,
सेक्टर 16—17 स्थित श्री श्याम मंदिर में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्याम भक्त बाबा श्री श्याम का सिंधारा, कोथली लेकर श्री श्याम दरबार मे पहुंचकर बाबा श्री श्याम का आर्शीवाद प्राप्त किया।
तीज त्यौहार पर दो दिन तक चले कार्यक्रम में निशा दीदी मंडल एवं युवा मित्र मंडल की तरफ से कीर्तन का आयोजन किया गया। सैंकड़ों की संख्या में श्रदालुओं ने तीज उत्सव पर झूमते, नाचते, गाते श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए बाबा की महिमा का गुणगान किया। हरियाली तीज के अवसर पर बाबा श्री श्याम जी का हरे रंग की फूल मालाओं से विशेष श्रंगार किया गया एवं मंदिर प्रांगण को गुब्बारों से सजाया गया। सिंधारा कोथली का भोग लगा प्रसाद को श्याम प्रेमियों में वितरित किया गया। भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया। इस अवसर पर श्री श्याम मंडल के प्रधान विनोद अग्रवाल व सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण से पहले होगी पाइल टेस्टिंग

अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 28 को मुंबई में : बजरंग गर्ग

परिवार गया किसी काम से बाहर..पीछे से विवाहिता जेवर और नगदी सहित हुई लापता