फतेहाबाद

दो दिन के लिए पुन: शुरू होगा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य : डीसी बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा है कि किसानों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को आगामी 5 व 6 अप्रैल को दो दिन के लिए पुन: खोलने का निर्णय लिया है, ताकि पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवा सके। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे निर्धारित तिथियों को पोर्टल पर फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि किसान को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आएं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को फसल बेचने की राशि सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

Related posts

पराली जलाने पर 1076 किसानों पर लगा 46 लाख का जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk

ह्रदय की बीमारियों से पीडि़त बच्चों की मुफ्त जांच 2 जून को, रजिस्ट्रेशन आरंभ

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk