हिसार

कोरोना महामारी में डॉक्टर, स्वास्थ्य व पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक व्यक्ति भी सेवा में लगे : बजरंग गर्ग

प्रवासी मजदूर व जरूरतमंद को खाने व चावल के पैकेट वितरण किए जा रहे है

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि हिसार बाईपास पर प्रवासी मजदूर जो कई किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर अपने घरों में जा रहे हैं, जो प्रवासी मजदूर हिसार में रुके हुए हैं व जरूरतमंद व्यक्तियों को अग्रोहा धाम की टीम ने खाने के 2650 पैकेट वितरण किए और मंदिर में 950 जरूरतमंद व्यक्तियों को खाने के पैकेट दिए गए और साथ ही जनवरों के लिए भी खाने की व्यवस्था की हुई है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 21 दिनों से अग्रोहा की टीम सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के सहयोग से सब्जी, पुरी, अचार, चावल, दाल, कड़ी आदि खाने के समान को सिल्वर कंटेनर में पैक करके वितरण किया जा रहा है। खाना वितरण का कार्य 17 मई लोक डाउन तक जारी रहेगा। ताकि प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद तक खाने की सेवा पहुंच सके। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस कोरोना महामारी में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस व सफाई कर्मचारी के साथ-साथ शहर की सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों जो रात-दिन सेवा कार्य में लगे हुए है उनका आभार प्रकट किया। इस सेवा कार्यक्रम में अग्रोहा धाम के सरंक्षक नन्द किशोर गोयन्का, कुलप्रकाश गोयल, सुरेश सिंगल, नरेश गर्ग, विनोद गुप्ता, निरजन गोयल, प्रवीन केडियां, विपन गोयल, गोकल गोयल, धीरज कुमार, दौलत वर्मा, पवन गर्ग, अनिष जैन, सजन गुप्ता, केशव सिंगल, जयचन्द खटाना, वरूण बंसल आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related posts

ग्राम पंचायत के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर अनेक विकास कार्यों का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन

Jeewan Aadhar Editor Desk

8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया 24 घंटे में पकड़ने का अल्टीमेटम

कोरोना का भय या घटी आस्था : डेरा प्रमुख को इस बार मिली नाममात्र राखियां