बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चुनाव आयोग के सामने एक बार फिर दावा ठोकेगा शरद गुट,10 अक्टूबर को सबूतों के संग जाने का प्रोग्राम

174

पटना Live डेस्क. चुनाव आयोग से एक बार दावा खारिज किए जाने के बाद जेडीयू के बागी नेता शरद यादव दोबारा 10 अक्टूबर को एक बार फिर से जेडीयू पर दावा पेश करेंगे…इस सिलसिले में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा जाएगा..ज्ञापन के साथ इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों, प्रदेश अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों के शपथ पत्र भी सौंपे जाएंगे..

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि 25 अगस्त को इस संबंध में हम लोगों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था.. जिसका आयोग ने संज्ञान नहीं लिया..
श्रीवास्तव ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है.. बैठक में नीतीश कुमार के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सहित बिहार से राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है.. इस बैठक में 17 सितंबर को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी..

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर गुजरात से पार्टी के विधायक छोटू भाई बसावा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.. राष्ट्रीय अध्यक्ष का फिर से चुनाव कराने के लिए सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है..

अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि अभी 22 राज्यों में पार्टी की इकाई कार्यरत है… मैं गुजरात, सिलवासा, मुंबई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक एवं पश्चिम बंगाल का दौरा करने के बाद पटना आया हूं.. राष्ट्रीय परिषद में 1045 सदस्य हैं.. और हमें उम्मीद है कि 60 फीसद से अधिक सदस्य 8 अक्टूबर की बैठक में भाग लेंगे… राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 16 राज्यों के जदयू अध्यक्षों ने भाग लिया था…

 

Comments are closed.