YSR कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की

आंध्रप्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। राज्य की इन 25 सीटों को लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। पार्टी ने मीडिया को जानकारी दी कि 2014 लोकसभा चुनाव में जिन दो प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था उन्हें फिर से टिकट दिया गया है जबकि बाकी अन्य 23 सीटों के पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।

दो नेताओं का टिकट कटा-

वाईएसआर कांग्रेस ने इस बार अपने दो सांसदों एम राजमोहन रेड्डी और वाईवी शुभ रेड्डी जो कि क्रमश: नेल्लोर और ओनगोले निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया। जबिक त्रिरुपति से सांसद वर प्रसाद को विधानसभा का टिकट गुडुर से दिया गया है। इसके अलावा हाल ही में टीडीपी को छोड़कर वाईएसआर में शामिल हुए विधायक को गुंटूर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके साथ वाईएसआर में शामिल होने वाले पूर्व सांसद वांगा गीता को काकीनाडा से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि एमएलसी मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी को ओनगोले से मैदान पर उतारा गया है।