श्रमिक दिवस से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल लागू

बलिया. यूपी के 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा ने 13 टोल प्वाइंट बनाए है, 2 मुख्य टोल एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर के हैदरिया और लखनऊ के महोराकला बनाये गए है, बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल बनाये गए है, कुल टोल टैक्स 2.45/प्रति किमी के हिसाब से 833 रुपये होगा. आज यानी एक मई से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल वसूली शुरू हो गई.

एक्सप्रेस-वे पर आगरा एक्सप्रेसवे की तरह टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट के साथ वर्तमान में वास्तविक टोल टैक्स पूरी यात्रा के लिये कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन को 625 रुपये देना होगा.

हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी) (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपये तथा विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रुपये टोल टैक्स लगेगा.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन और टोल कलेक्शन तथा 06 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने हेतु चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है. राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी.
बता दें, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को किया था. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर तक बने एक्सप्रेसवे को 22,497 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)