विकास कार्यों के लिए खुला है सरकार का खजाना : डिप्टी सीएम मौर्य

  • दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष पर ठेंगड़ी भवन का किया लोकार्पण
  • बलिया की 34 सड़कें भी जुड़ेंगी एक्सप्रेस-वे या अन्य मुख्य मार्गों से
  • डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पांच परियोजनाओं का किया लोकार्पण, 46 कार्यों का शिलान्यास

बलिया : श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महरेव (चितबड़ागांव) में चार दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसमें बड़ी सड़कों के अलावा आधा दर्जन पुल भी शामिल है. उन्होंने ठेंगड़ी भवन का भी लोकार्पण किया.

 

 

जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन की शुरुआत भृगु बाबा की जयकार और जिले के महापुरुषों को याद करके की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बलिया के विकास के लिए बजट का खजाना हमेशा खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश की दोनों सरकार बेहतर काम कर रही हैं.

इसका प्रमाण पत्र हमें देने की जरूरत नहीं है, बल्कि प्रदेश की जनता 2017 व 2019 में अपने जनमत के जरिये प्रमाण पत्र दे चुकी है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने हर एक्सप्रेस-वे और अन्य मुख्य मार्गों से ढाई सौ तक की आबादी वाले गांवों को भी जोड़ने की पहल की है. बलिया में भी ऐसी 34 सड़कें है. उन्होंने कहा कि हर गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा.

 

 

हर योजना में गरीब परिवार और किसानों का रखा ख्याल

केशव मौर्य ने कहा कि हमारी हर योजना में गरीब परिवार और किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है. सौभाग्य योजना के जरिये हर घर तक बिजली पहुंचायी. अकेले बलिया के 5147 मजरों में नि:शुल्क बिजली पहुंचायी गई. कस्बा हो या गांव, बिजली आपूर्ति में भी व्यापक सुधार हुआ है.

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला के माध्यम से लाखों परिवारों को गैस कनेक्शन दिया. सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने के साथ हर किसान को छह हजार सलाना साम्मान राशि दी. जिले के करीब तीन लाख किसान इसका लाभ ले रहे हैं.

मौर्य ने कहा कि हर गरीब परिवार को आयुषमान भारत के माध्यम से ‘स्वास्थ्य सुरक्षा कवच’ प्रदान क़िया. पक्का घर ओर शौचालय मुहैया कराया. उन्होने आश्वस्त किया कि जल्द ही बलिया एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा.

 

 

सामूहिक विवाह योजना से दी बड़ी राहत

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के द्वारा गरीब परिवार के बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उठा कर सरकार ने बड़ी राहत दी है. पिछली सरकार में शादी अनुदान की धनराशि के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे. आज बाकायदा एक बड़ा आयोजन करके सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों की शादी की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है.

भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने का लिया है संकल्प

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी व योगी सरकार देश व प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त कराने के संकल्प के साथ तमाम योजनाएं चला रही है. दोनों सरकार समाज के निचले पायदान तक के व्यक्ति के जीवन के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं.

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनहित में की गयी मांग को अधिकारी नजरअंदाज न करें. 18 से 20 घण्टे काम करने वाले पीएम मोदी से सीख लें. जनता की सेवा के प्रति समर्पित हो जाएं.

कार्यक्रम में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, सांसद रविन्दर कुशवाहा, विधायक बैरिया सुरेंद्र सिंह, विधायक सिकंदरपुर संजय यादव, विधायक बेल्थरारोड धनन्जय कन्नौजिया, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, शिवशंकर चौहान आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद शंकर दूबे व संचालन राजीव मोहन चौधरी ने किया.

विकास कार्य से जुड़ी हर मांग होगी पूरी

चितबड़ागांव के महरेव में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने क्षेत्र की 8 सड़कें और 4 पुल बनवाने की मांग की. वहीं सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अलावा सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की सूची सौंपी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले के विकास के लिए मिली हर मांग पूरी की जायेगी. विभागीय अधिकारियों को इन मांगों के सम्बंध में जरूरी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि जिले के विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ही हम यहां आए हैं.

 

 

पांच कार्यों का लोकार्पण, 46 कार्यों का शिलान्यास

महरेव में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुल 2746.74 लाख की लागत से पूरी हुई पांच परियोजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं 46 कार्यों का शिलान्यास भी किया. इन परियोजनाओं पर 4072.31 लाख की लागत आएगी.

लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में डेढ़ करोड़ की लागत से 6 सूट और मीटिंग हाल का निर्माण होगा. इस कार्य का भी शिलान्यास उप मुख्यमंत्री ने किया.

थम्हनपुरा पुल का नाम होगा गौरी सेतु

थम्हनपुरा और गंगहरा के बीच बने पुल का नाम अब गौरी सेतु होगा. मंत्री उपेंद्र तिवारी की मांग पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इसकी घोषणा की. इसके अलावा मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चार और पुल बनवाने की मांग की.

 

 

उनमें मंगई नदी पर रामपुर चिट और कोट अजोरपुर, मझरिया के बीच सेतु, टोंस नदी पर चितबड़ागांव- पक्काकोट सम्पर्क के लिए पुल, मंगई नदी पर स्व विनोद राय के घर के सामने पुल और कथरिया-फिरोजपुर मार्ग पर सेतु शामिल है.

तिवारी ने आठ सड़कों के निर्माण की भी मांग की. इसके अलावा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी विस फेफना की पांच सड़केंबनवाने की मांग की. डिप्टी सीएम ने सभी मांगें पूरी करने की घोषणा करते हुए अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश दिया.