Friday , June 7 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला उत्तरकाशी का है। यहां हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ये हादसा उत्तरकाशी जिले में गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर हुआ है। यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत तीन की मौत हो गई। इनमें से दो लोग भंकोली गांव के रहने वाले थे। शांतिलाल पुत्र बालम ताल उम्र 45 वर्ष निवासी भंकोती, जसपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी और वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल उम्र 39 वर्ष निवासी अगोड़ा की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार वाहन भकीली से अंगोड़ा के तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन ही लोग सवार थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में क्षेत्र में शोक की लहर है।

About team HNI

Check Also

पीएम मोदी के किन नेताओं को मिली हार, किसके हाथ लगी जीत, जानिए एक क्लिक में यहाँ…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं। 543 सीटों …

Leave a Reply