Friday , June 7 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: अज्ञात वाहन ने सिपाही को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

उत्तराखंड: अज्ञात वाहन ने सिपाही को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

हल्द्वानी। चोरगलियां रोड पर सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने सिपाही को टक्कर मार दी। जिस से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल आशिक अली पुत्र शाहिद अली (उम्र 40 वर्ष) हल्द्वानी से रात की ड्यूटी कर सोमवार सुबह सितारगंज स्थित अपने घर जा रहा था। तभी चोरगलिया बाजार नंबर एक के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कांस्टेबल नीचे गिर पड़ा और ऊपर से ट्रॉली गुजर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में कांस्टेबल को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले ही उनकी मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम को सक्रिय किया गया। वहीं, काफी प्रयास के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है। जबकि, चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस कांस्टेबल के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है।

About team HNI

Check Also

पीएम मोदी के किन नेताओं को मिली हार, किसके हाथ लगी जीत, जानिए एक क्लिक में यहाँ…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं। 543 सीटों …

Leave a Reply