ए एच एम अस्पताल में हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन

0

आज दिनांक 9 सितम्बर 2022 को जिला महिला अस्पताल ए एच एम डफरिन में प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वधान पर चल रहा कार्यक्रम साझा प्रयास द्वारा स्टाल लगाया गया।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : कार्यक्रम का शुभारंभ एचएम डफरिन अस्पताल की (सी एम एस) श्रीमती सीमा श्रीवास्तव तथा मैनेजर दरक्षा जी ने सभी के। सभी महिलाओं के स्वास्थ्य की कामना करते हुए का। इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रतिभागियों का केविड टेस्ट कराया गया ।

उपस्थित प्रतिभागियों को गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दी गई तथा गर्भ निरोधक साधन माला एन ,छाया, निरोध वितरण किए गए। ताकि बच्चों में अंतर बनाया जा सके। इसी क्रम में प्रतिभागियों को एमटीपी एक्ट संशोधित 2021 की जानकारी दी गई। तथा यौन रोग ग्रसित महिलाओ, माहवारी अनियमित होने पर बालिकाओं एवं महिलाओ को डाॅ की सलाह लेने की बात की गयी ।

कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी कि।साझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन प्रचार प्रसार पर कार्य कार्य रहा है। ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए एच एम डफरिन अस्पताल के सीएमएस श्रीमती सीमा श्रीवास्तव मैनेजर दरक्षा( काउंसलर) रजनी प्रभा , डाँ किरन सचान ,ओ पी डी इंचार्ज राज कपूर सिंह , सोनम सचान (एचडीएम,) सची (डाइटिशिन शुभम (को विड इंचार्ज ) स्टॉफ नर्स साझा प्रयास के मंजू लता दुबे सहित 150 से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही ।

यह भी पढ़े महिंद्रा ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज में चलेगी 456 किमी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *