Breaking News

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या करने जा रहे फिर से शादी….. जानिए कौन होगी दुल्हन ?

वैलेंटाइन-डे पर उदयपुर में फिर से करेंगे शादी 3 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज !

मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। जी हाँ…..आपने बिलकुल ठीक सुना।क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से ही दोबारा शादी करने जा रहे हैं। वैलेंटाइन के दिन वे दोनों उदयपुर के होटल रैफ्लस में साथ फेरे लेंगे।




परिवार संग उदयपुर के लिए हुए रवाना

बता दें कि हार्दिक पंड्या अपने परिवार और पत्नी संग उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार के आलावा उनके साथ इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन भी आए हैं। बता दें कि 31 मई 2020 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। और अब पूरे रीती-रिवाजों के साथ ये दोनों फिर से शादी करने जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर मुंबई में ऑक्शन जारी,करोड़ों में लग रही बोलियां !

खबरें और भी हैं…9 राज्यों में इसी साल होने है चुनाव,उससे पहले राष्ट्रप्रति ने किया बड़ा फेरबदल !

दो साल का बेटा अगस्त्या भी रहेगा साथ

इंडिया टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में शादी की थी। जिसके बाद उनका एक 2 साल का बेटा अगस्त्या भी है। और उनका बेटा भी उनके साथ शादी की रस्मों में शामिल होगा। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन ही वे दोनों सात फेरे लेंगे।

आज से शुरू होगा फंक्शन

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। और आज से फंक्शन शुरू हो चुका है।और अगले दो दिन तक ये शादी के आयोजन चलेंगे। जिसके लिए उदयपुर का होटल रैफ्लस सज धजकर पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस बार ये दोनों सितारे पूरे पारम्परिक रीती रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

नाइट क्लब में हुई थी मुलाकात

बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनोविक की मुलाकात एक निगह क्लब में हुई थी। और उसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। 31 मई 2020 में उह्नोने कोर्ट मैरिज की, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ साझा की थी।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Rajkot TRP Game Zone Fire

Rajkot TRP Game Zone Fire: गेम ज़ोन के मालिक ने ‘रोने की हरकत’ की और फिर कोर्ट में ‘हँस’ रहा था…: सरकारी वकील

Rajkot TRP Game Zone Fire: राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड के मुख्य आरोपी धवल ठक्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *