रक्षाबंधन – भाई बहन का प्रेम भरा पवित्र रिश्ता।


Kmsraj51 की कलम से…..

CYMT-KMSRAJ51-4

ϒ रक्षाबंधन- भाई बहन का प्रेम भरा पवित्र रिश्ता। ϒ

kmsraj51-Rakashabandhan

मेरे प्रिय पाठकों आप सभी काे भाई और बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन मुबारक हो।

किसी भी “लड़की” के लिए दुनिया का सबसे बुरा संबोधन क्या होता है? हाय रब्बा कसम से, सच्ची-सच्ची बताऊ, वो संबोधन इतना बुरा लगता है कि मुझसे टाइप नही किया जा रहा। चलिए बता ही देती हूँ।… “मोटी”… ओफ़्फ़ कितना घृणास्पद शब्द … लेकिन… शायद ही कोई हिंदुस्तानी लड़की हो जो अपने भाई द्वारा इस नाम से न पुकारी गयी हो। लड़की चाहे लाख कुपोषित हो, डॉक्टर्स अंडर वेट कह वज़न बढ़ाने की दवा दे फिर भी भाई “मोटी” कहने से बाज़ नही आएगा। कभी लाड़ में तो कभी लड़ाई झगड़े में “मोटी”। दूसरा लक्षण एक हिंदुस्तानी भाई का यह है कि उनके खिंचने से शायद ही किसी बहन की चोटी बची हो। लड़ाई झगड़े में ये चोटी सबसे कमजोर कड़ी साबित होती है।

बचपन की इस सारी नोक झोंक में हमेशा भाई ही डॉन होता है आखिर भाई… “भाई”.. .है हाहाहा। फिर भी उसे शिकायत होती है बहन से,… बहुत इतराती है, …नखरे दिखाती है, … सबके आगे सीधी बनती है, लगी वगी कुछ नही झूठ का रोती है, पागल बोली, अपने टाइम मुझे डाँट खिलवाने की सारी नौटंकी है, समझा दो मेरे सामान हाथ न लगाएं। देखो आप से छिप कर उसने मुझे चिढ़ाया, उसने मुझे मारा, वो देखो घूर रहा है, मोटी भैस बोला … ओफ़्फ़…… फिर आखरी “चटाक” से लड़ाई की पूर्णाहुति मेरी हो इस बात की जिद। एक दूसरे की टाँग खिंचता ये एहसास जैसे कभी बड़ा होने का नाम ही नही लेता। माता-पिता रेफरी या जज की भूमिका निभाते थक जाते। भाई छोटा हो या बड़ा होश सम्हालते ही बहन को नियंत्रित करना सीख जाता है। हालांकि कई बार ये टोका टाकी खीज पैदा करती है लेकिन कही न कही इसमें बहन के प्रति फ़िक्र होती है। लड़कियां कितना भी लड़े झगडे लेकिन उन्हें अपना औसत दर्जे का भाई भी “हीरो” लगता है। नोक झोंक भरे “टॉम और जेरी” के चूहे बिल्ली वाले रिश्ते का गाढ़ापन तो बहन की विदाई के बाद ही पता चलता है।

फूलों का तारो का सबका कहना है वाले भाई प्रायः फिल्मो में मिलते है। लड़के अक्सर गाम्भीर्य से प्यार के इस नाज़ुक अहसास को “कठोरता” के आवरण में छिपाये फिरते है। कभी वक़्त के साथ, कभी भगौलिक दूरियों की वज़ह से कभी किसी भावनात्मक चोट से या कभी अहम् के आड़े आने पर कई बार इस खूबसूरत रिश्ते में दरार आ जाती है या बंधन शिथिल पड़ने लगते है। कई दफा माता-पिता की चिंता या भाभी से तालमेल के अभाव में अनचाहे ही इन रिश्तों में दूरियाँ आ जाती है। फिर भी यकीन मानिए बाज़ार में लटकती “राखियां” देख हर बहन के आगे मुस्काता सा बचपन के उस झगड़ालू भाई का चेहरा बन जाता है, जिस पर बेशुमार प्यार आता है। रक्षा बंधन वो दिन होता है जिसके एक सप्ताह पहले से काउंट डाउन शुरू हो जाता है। जाने क्या है ये रिश्ता कि अगर भाई बहन से बड़ा हो तो “पिता” बन जाता है और बहन बड़ी हो तो “माँ” बन जाती है। मुसीबत या दुःख के वक़्त सबसे पहले याद आने वाला यह सर्वाधिक भरोसे का रिश्ता है। इस विश्वास और सुरक्षा की आँच में सारी मुसीबते, गम पिघल जाते है और मन हल्का हो जाता है। किसी भी वज़ह से इस प्रगाढ़ रिश्ते में अगर नाराजगी हो तब भी किसी के द्वारा ख़ामोशी से “बदहवास इंतज़ार” को जाया मत होने दीजिए। बात जब अपनों की हो तो झुकना फायदे का सौदा होता है।

“मुसीबत गयी कह “विदाई” में हँस के गले लगाया था,
वो भाई छुप के रोया बहुत ,सुर्ख आँखों ने बताया था”

Article by : Madhu film writers association Mumbai

Please Share your comment`s.

© आप सभी का प्रिय दोस्त ®

Krishna Mohan Singh(KMS)
Head Editor, Founder & CEO
of,,  http://kmsraj51.com/

जैसे शरीर के लिए भोजन जरूरी है वैसे ही मस्तिष्क के लिए भी सकारात्मक ज्ञान और ध्यान रुपी भोजन जरूरी हैं। ~ कृष्ण मोहन सिंह(KMS)

 ~Kmsraj51

———– © Best of Luck ® ———–

Note::-

यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational StoryPoetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!

Also mail me ID: cymtkmsraj51@hotmail.com (Fast reply)

cymt-kmsraj51

– कुछ उपयोगी पोस्ट सफल जीवन से संबंधित –

* विचारों की शक्ति-(The Power of Thoughts)

निश्चित सफलता के २१ सूत्र।

∗ जीवन परिवर्तक 51 सकारात्मक Quotes of KMSRAJ51

* विचारों का स्तर श्रेष्ठ व पवित्र हो।

* अच्छी आदतें कैसे डालें।

KMSRAJ51 के महान विचार हिंदी में।

* खुश रहने के तरीके हिन्दी में।

* अपनी खुद की किस्मत बनाओ।

* सकारात्‍मक सोच है जीवन का सक्‍सेस मंत्र 

* चांदी की छड़ी।

kmsraj51- C Y M T

“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)

“स्वयं से वार्तालाप(बातचीत) करके जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन लाया जा सकता है। ऐसा करके आप अपने भीतर छिपी बुराईयाें(Weakness) काे पहचानते है, और स्वयं काे अच्छा बनने के लिए प्रोत्सािहत करते हैं।”

In English

Amazing changes the conversation yourself can be brought tolife by. By doing this you Recognize hidden within the buraiyaensolar radiation, and encourage good solar radiation to becomethemselves.

 ~KMSRAJ51 (“तू ना हो निराश कभी मन से” किताब से)

“अगर अपने कार्य से आप स्वयं संतुष्ट हैं, ताे फिर अन्य लोग क्या कहते हैं उसकी परवाह ना करें।”

~KMSRAJ51